सोने के लिए जब भी लेटा
सोशल मीडिया को एक नज़र देता
शुरू हो जाती हैं एक Chain
कर जाती बेचैन
खुली आंखों से कुछ सपनों को देखा
फुसलाकर अंदर की आवाज़
"बस कर दे बेटा"
कुछ घंटे ऐसे ही
टकटकी लगाएं उसे ही देखा
ये मोबाइल सोने नहीं देता
चूसता हैं डेटा, सोने नहीं देता
चुटकी बजा के
आपकी सेवा में
सुचना और संपर्क का
सरल साधन ये सिद्ध होता
क्यों नहीं होता हूँ बोर
भंवर हैं सूचनाओं का शोर
समाचारो और विचारो को
कभी भी ये मिस होने नहीं देता
ये मोबाइल सोने नहीं देता
चूसता हैं डेटा, सोने नहीं देता
किस्से कहानियो का प्यासा
बढ़ जाती जिज्ञासा,
जब जब नेटफ्लिक्स या अमेजन पे
उतावलेपन से वेब सीरीज बिंज कर देखा
अधूरी कहानियों का खोया पाया
अभी अभी था समेटा
ऑटोप्ले से नए अफसानों का पिटारा
हाथों में आ बैठा
ये मोबाइल सोने नहीं देता
चूसता हैं डेटा, सोने नहीं देता
जीवन के हर एक पहलु का
प्ले स्टोर से APP इनस्टॉल कर लेता
नोटिफिकेशन्स की टिन टिन पर
कैशबैक और कूपन कोड के खजानों
के बदले कुछ घंटे यूंही खर्च कर बैठा
फाइनली
हाथों में मोबाइल, मोबाइल की लत
भगाने के लिए भी
गूगल सर्च करके देखा
हाथ आया एक हाइपरलिंक
साथ आई कुछ curiosity
रफ्ता रफ्ता होले होले
खपत होने लगा फिर से उतना ही डेटा
ये मोबाइल सोने नहीं देता
चूसता हैं डेटा, सोने नहीं देता
-फ़्रीवास्तवजी
Comments
Post a Comment