क्या आप भी एक आंदोलन जीवी हो ?

हमारे प्रधानमंत्री महोदय नित नए शब्दों का निर्माण करते रहते हैं.

उन्होंने मेड इन इंडिया को मेक इन इंडिया किया. उन्होंने स्मॉल सेविंग अकाउंट को जनधन खाते का नाम दिया
NPS lite को अटल पेंशन योजना बनाएं.
विकलांग Ko दिव्यांग
कृषि कल्याण cess को agriculture infrastructure development cess के रूप में नई परिभाषा दी
प्रधानमंत्री द्वारा नए शब्दों का सृजन कोई नई बात नहीं और यह लिस्ट भी बहुत लंबी है नए शब्दों की इस सूची में अब एक नया शब्द शामिल हो गया है। यह तड़कता भड़कता शब्द है आंदोलन जीवी अब आप किसी बात पर कंसर्न्ड होंगे तो आपको यह देखना पड़ेगा कि क्या आप अपने कंसर्न की अभिव्यक्ति कर सकोगे या नहीं। आप कुछ बात पर सतर्क रहना पड़ेगा कि कहीं आपकी अभिव्यक्ति आपको आंदोलन जीवी किस श्रेणी में ना ला दे। ऐसा नहीं है कि प्रत्येक आंदोलन में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस नई श्रेणी आंदोलन जीबी के लिए क्वालीफाई करें। यदि आपको भी एक आंदोलन जीवी की श्रेणी में चिन्हित होना है तो आपके लिए यह बहुत ही जरूरी है कि आप सरकार की आलोचना करें। और अपनी आलोचना से लोगों को influence कर सकें। आज की दौड़ में बंद कमरे में आलोचना या सराहना करने से कुछ नहीं होता। उसके लिए आपको सड़क पर होना होगा। लेकिन सड़क पर होना सभी के लिए पॉसिबल भी नहीं है। फिर भी आप आंदोलन फ्रॉम होम तो कर ही सकते हैं। सोशल मीडिया आपको या प्लेटफार्म देता है। लेकिन अगर सोशल मीडिया पर आपके फॉलोअर्स कम हैं तो फिर आप आंदोलन जीवी नहीं कहलाओगे। उस केस में आप की परिभाषा सिर्फ और सिर्फ एक troll की होगी। अगर आप किसी आंदोलन के विरोध में आंदोलन में शामिल हो तो फिर आप आंदोलन जीवी नहीं कहे जाओगे। जैसे पिछली साल सी ए ए के विरोध वाले आंदोलन के विरोध में भी एक आंदोलन चला था। वैसे आंदोलनकारी आंदोलन जी भी नहीं थे। कृषि बिल के समर्थन में भी एक चक्का जाम का आयोजन हुआ था किंतु उस आंदोलन में शामिल प्राणी आंदोलन जीबी नहीं थे। आंदोलन जीबी किस श्रेणी में आने के लिए प्राणी का बुद्धिजीवी होना अनिवार्य है। क्योंकि वह बुद्धिजीवी हैं जो तर्क के साथ वितर्क करने की क्षमता रखता है। हम भी आन्दोलनजीवी,main bhi andolanjivi,andolanjivi,narrendra modi,bjp,rss,farmer protest,kisan andolan,farm bill protest,farm bill protest india,narrendra modi speech in rajya sabha,modi remark andolanjivi,protest parasites,buddhijivi,parjivi,आन्दोलनजीवी किसी अंधभक्त को कोई कैसे यूएपीए जैसी धारा लगा पाएगा। Sedition जैसी चार्जेस के लिए जरूरी है कि आपके अंदर सरकार से कठिन सवाल पूछने की क्षमता हो। तभी आप एक सच्चे आंदोलन जीवी कहे जा सकोगे। अगर आप आंदोलन जीवी की श्रेणी में नहीं आना चाहते तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपने जीवन काल में सिर्फ और सिर्फ एक ही मुद्दे पर बात करो। अगर आप दो या दो से अधिक मुद्दों पर अपनी राय देते हो या फिर उनसे जुड़े आंदोलनों में शामिल होते हो तो फिर आप आंदोलन जीवी भी कहे जा सकते हो। वैसे मैं तो आज तक ऑन ग्राउंड किसी भी आंदोलन में शामिल नहीं हुआ। लेकिन अलग-अलग मुद्दों पर बात करके मुझे भी ऐसा लगता है कि मैं भी कहीं आंदोलन जीवी तो नहीं। मैं एक आंदोलन जीवी हूं क्या आप भी एक आंदोलन जीवी हो नीचे मुझे कमेंट से बताओ

Comments