मोदी जी हमारे साक्षात विष्णु का अवतार

बिना वजह सरकार की आलोचना करना हैं बेकार
वजह अगर हो भी तो गलतफहमी होगी कि
आपको अभिव्यक्ति का हैं अधिकार
दशो दिशाओं में गूंजेरामराज्य का प्रचार
मोदी जी हमारे साक्षात विष्णु का अवतार 

अलौकिक धार्मिक अवैज्ञानिक
एकीकृत सांस्कृतिक विभाजित
क्या संकुचित नीतियों से होगा बीमार तंत्र का उपचार?
देखो, सत्यमेव पर "शस्त्रमेंव जयते" का हो गया है प्रहार 
मोदी जी हमारे साक्षात विष्णु का अवतार

लाखों करोड़ कर्जे के लिए कम ब्याज वाले बॉन्ड्स की हैं दरकार
किंतु चुनावों में फंसे हुए अपने राज्य भी तो हैं चार
उठो वीर, अर्थव्यवस्था नहीं "धर्म की रक्षा" का करो विचार
U-Turn वाली सरकार की यूं ही आलोचना हैं बेकार
मोदी जी हमारे साक्षात विष्णु का अवतार

- फ़्रीवास्तवजी

Comments