आज का लेख एक सामाजिक बुराई के विरोध में है।
यह सामाजिक बुराई हमारी परंपरा प्रतिष्ठा और अनुशासन की छवि को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं।
आज हम सिटी मारने वालों की, यानी whistleblowers की बात करेंगे।
जब हम सिटी मारते हैं तो एक ध्वनि निकलती है. मतलबी कैसी आवाज निकलती है, जो जिसके कानों में पड़ती है उसको मानसिक तौर पर विचलित कर जाती है.
सिटी सराहना में मारी जाए या उलाहना में जैसे भी मारी जाए वह गलत है. सिटी जो मारी जाती है वह किसी व्यक्ति या वस्तु को देखकर मारी जाती है. और कभी कभी कोई वस्तु ही सिटी हो जाती है; Symbolically
सीटी की आवाज कर्कश होती है इसलिए अगर आप व्हिसल यानी की सीटी बजाओगे, तू सुनने वाले का माइंड Blow कर जाएगा। इसीलिए सिटी मारने वाले को हम विसलब्लोअर कहते हैं।
सिटी मारने के साथ-साथ लोग कमेंट भी पास करते हैं। ऐसे whistleblower पप्पू पहलवानों के साथ व्यापम ( व्यापम नहीं व्यापक, स्लीप ऑफ टंग हो जाता है कभी-कभी) व्यापक कार्यवाही होनी चाहिए।
कोई कितना भी सुंदर या भ्रष्ट लगे जिम्मेदार नागरिक को सिटी नहीं माननी चाहिए।
Eve teasing is a crime; whistle blowing is a type of mental torture for its receiver
सिटी मारने के साथ-साथ लोग पोस्टर तक छपवा देते हैं। बताओ आप एक तो किसी व्यक्ति के खिलाफ सिटी मार रहे हो और दूसरी तरफ उस व्यक्ति के नाम के पोस्टर भी छपवा रहे हो।
ठीक वैसे ही जैसे, एक तरफा प्यार में पगलाया आशिक, ठोकर खाने के बाद अपनी महबूबा का फोन नंबर ट्रेन के टॉयलेट में लिख कर भाग जाता है। वैसे ही बताओ लोग शहर भर में विसलब्लोइंग के नाम पर कैसा कैसा पोस्टर छपवा के चिपका देते हैं।
व्यापक कार्यवाही करने के लिए हमें पुलिस की पीठ थपथपानी चाहिए।
हमारी संस्कृति हमारी परंपरा हमारा अनुशासन कभी भी हमें इस बात की इजाजत नहीं देता कि हम किसी का मानसिक उत्पीड़न करें।
ठहरे हुए पानी में कंकर ना मार बावरी, सिस्टम में हलचल सी मच जाती है हर बार।
मत छेड़ा करो यार।
व्यापक कार्यवाही हो जाएगी, फाइलें खुल जाएंगी, हिस्ट्रीशीटर बना देंगे। ED, CBI, NIA, RAW, INTERPOL, सब पीछे पड़ जाएंगे तुम्हारे।
सिटी मारने के दुष्परिणामों की क्रोनोलॉजी को समझो।
सिटी फूहड़ होती है, सिटी irony भी होती है और satire भी हो सकती है। इसीलिए सिटी मारना यानी कि विसलब्लोइंग एक गलत काम है।
और यह अभिव्यक्ति की आजादी तो बिल्कुल भी नहीं है।
और अगर सिटी में कोई सूचना छुपी हो तो फिर वह विस्फोटक हो जाती है।
कि अगर सिटी मरना ही है तो फिर इस लेख के लिए मार दो। लाइक का बटन ऐसा दबाओ कि आप वहां दबाओ और उसकी आवाज यहां तक आए।
शेयर करके यह सिटी अलग-अलग cities में पहुंचाओ।
कमेंट समीक्षा भी पास करो।
आपको ऐसे ही ज्ञान मिल सके बार-बार लगातार उसके लिए हमको फॉलो कर लो।
Freevastavji
(फ़्री स्पीच वाले)
Comments
Post a Comment